ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईलखनऊ से बैरंग लौटे युवक को नए अस्पताल में रखा

लखनऊ से बैरंग लौटे युवक को नए अस्पताल में रखा

जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित युवक को लखनऊ में भर्ती करने से इनकार कर दिया गया। संसाधनों का अभाव कहकर हरदोई में ही उपचार करने की सलाह दी गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उसे वापस ले आए।...

लखनऊ से बैरंग लौटे युवक को नए अस्पताल में रखा
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईSat, 04 Apr 2020 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित युवक को लखनऊ में भर्ती करने से इनकार कर दिया गया। संसाधनों का अभाव कहकर हरदोई में ही उपचार करने की सलाह दी गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उसे वापस ले आए। 100 बेड के संयुक्त चिकित्सालय में शिफ्ट कर दिया है।

पिहानी कस्बा निवासी एक युवक गाजियाबाद के दादरी के जमात में शामिल होने गया था। वहां से 28 मार्च को वापस घर लौटा था। यहां पुलिस प्रशासन ने उसके समेत 14 लोगों को निगरानी में लेकर कोरोना वायरस की जांच कराई गई थी। इसमें युवक संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था। लेकिन जब यहां से टीम लेकर उसे लखनऊ पहुंची तो वहां पर उसे लेने से इंकार कर दिया गया। सलाह दी गई कि उसे जनपद में ही कहीं शिफ्ट करके इलाज करें। इससे उसे दोबारा उसे वापस जनपद लाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें