ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईबैंक खुलवाने के लिए एसडीएम दफ्तर पहुंची महिलाएं

बैंक खुलवाने के लिए एसडीएम दफ्तर पहुंची महिलाएं

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सभी सेवाओं को पूरी तरीके से लॉक कर रखा है। लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। बैंकों को भी बंद कर दिया गया है। ऐसे में सोमवार को कई महिलाएं और पुरुष एसडीएम...

बैंक खुलवाने के लिए एसडीएम दफ्तर पहुंची महिलाएं
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईMon, 27 Apr 2020 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सभी सेवाओं को पूरी तरीके से लॉक कर रखा है। लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। बैंकों को भी बंद कर दिया गया है। ऐसे में सोमवार को कई महिलाएं और पुरुष एसडीएम दफ्तर पहुंचे और बैंक खुलवाने की गुहार लगाई।

महिलाओं का कहना था कि उन लोगों के पास खाने पीने का सामान नहीं है। ना ही पैसे हैं। बैंक बंद होने से सब काम बंद है। एसडीएम कपिल देव यादव ने सभी को समझा कर वापस किया। उन्होंने कहा कि बिलग्राम में स्क्रीनिंग का कार्य चल रहा है। कोरोना से निपटने के लिए जन सहयोग की यह लड़ाई है। ऐसे में थोड़ी बहुत मुसीबत आ सकती है। लेकिन सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि तीन मई के बाद या फिर आला अफसरों के आदेश मिलने के बाद राहत देने की प्लानिंग की जाएगी। उन्होंने कहा प्रयास किया जाएगा की बैंक कर्मी घर-घर पहुंच कर लोगों को पैसा उपलब्ध करा सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें