सिर में दो गंभीर चोट से गई महिला की जान
Hardoi News - हरदोई में एक महिला की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर दो गंभीर चोटें मिली हैं। मृतका के परिवार का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग की और महिला को प्रताड़ित किया। पति धर्मेंद्र की...

हरदोई। टड़ियावां थाने के गांव अलीपुर मजरा सारंगपुर में महिला की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। 35 मिनट पोस्टमार्टम की कार्रवाई में महिला के सिर में दो गंभीर चोटों की पुष्टि की गई है। शरीर में दो और भी चोटें पाई गई हैं। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपित पति को दबोच लिया है। पिहानी थाना क्षेत्र के धोबिया गांव निवासी रामबाबू ने बेटी बेबी की शादी अलीपुर माजरा सारंगपुर निवासी धर्मेंद्र कश्यप से की थी। बताया कि उसकी बेटी बेबी और धर्मेंद्र में कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की की जिद के आगे परिजनों ने तीन बीघा जमीन बेचकर 16 अप्रैल 2025 को शादी की थी।
शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा पर जल्द ही रिश्तों में कड़वाहट आने लगी। मायके पक्ष का आरोप है की शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे। इसी बात को लेकर बेबी को प्रताड़ित किया जाता था। मृतका के चाचा आसाराम ने बताया गुरुवार के दोपहर उसकी भतीजी के ससुर ने फोन कर कहा कि बच्चे की हालत खराब है। बाद में जानकारी मिली कि धर्मेंद्र ने नशे में जमकर उसकी पिटाई की थी। गंभीर हालत में सीएससी टड़ियावां रेफर किया गया था। इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई थी। इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें धर्मेंद्र बेबी को पीटते दिखाई दे रहा है। थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि मायके पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपित धर्मेंद्र को हिरासत में ले लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




