ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईमहंगी सब्जी व किराने के सामान से ग्रामीण परेशान

महंगी सब्जी व किराने के सामान से ग्रामीण परेशान

गांवों में आजकल अधिकांश बाजारों के बंद रहने से महंगाई का तड़का लग गया है। गंगा, गर्रा, गंभीरी व नीलम नदी के किनारे दूरस्थ इलाके में बसे गांवों में अधिकारी व पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। इसका फायदा...

महंगी सब्जी व किराने के सामान से ग्रामीण परेशान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हरदोईWed, 01 Apr 2020 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गांवों में आजकल अधिकांश बाजारों के बंद रहने से महंगाई का तड़का लग गया है। गंगा, गर्रा, गंभीरी व नीलम नदी के किनारे दूरस्थ इलाके में बसे गांवों में अधिकारी व पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। इसका फायदा उठाकर किराने व सब्जी का सामान महंगे दाम पर बेंचा जा रहा है। इससे लाकडाउन से घरों में रहने वाले ग्रामीण बेहद परेशान हैं।

साण्डी, बिलग्राम, मल्लावां, छिबरामऊ, शाहाबाद क्षेत्र के दूरस्थ गांवों के लोग बताते हैं कि गांवों में महंगाई असर दिखाने लगी है। कसबों का भी यही हाल है। अधिकांश किराना की दुकान बंद हैं। जो खुली हैं वे लाकडाउन में मुनाफाखोरी पर उतारू हो गए हैं। लोग स्थानीय स्तर पर शिकायत भी कर रहे हैं लेकिन कार्रवाई नहीं हो पा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों की चेकिंग टीम के न पहुंच पाने से अधिक दाम लेने वालों की मौज है।

सपा नेता रामग्यान गुप्ता का कहना है कि शासन व प्रशासन जो दावे कर रहा है उसे पूरा कराए। हवाहवाई निर्देशों से कुछ नहीं होगा। जनता परेशान है। महंगाई एकाएक बढ़ गई है। न तो छापेमारी हो रही है और न ही ओवररेटिंग करने वाले थोक विक्रेताओं व फुटकर दुकानदारों पर कार्रवाई हो रही है। मसाला भी अधिक दाम पर बेंचा जा रहा है। अधिकारी केवल कागजी घोड़े दौड़ाकर वाहवाही बटोर रहे हैं। जिलाधिकारी पुलकित खरे का कहना है कि खाद्य सामग्री के रेट निर्धारित कर दिए गए हैं। जो किराना सामान या सब्जी के ज्यादा रुपये मांगे, उसकी कंट्रोल रूम में शिकायत करें। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। भाकियू नेता रावेंद्र चौहान का कहना है कि गांव के लोग मजदूरी का अवसर न मिलने से आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। ऐसे में सामान महंगा मिलने से उनकी मुसीबत बढ़ गई है। अधिकारी ग्राहक बनकर जाएं तभी जमीनी हकीकत पता चलेगी। जब तक दो-चार दुकानदारों पर केस लिखकर कार्रवाई नहीं होगी तब तक सुधार नहीं होने वाला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें