क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू
Hardoi News - उत्तर प्रदेश में 2025-26 सत्र के लिए क्रिकेट टीमों में चयन हेतु खिलाड़ियों का पंजीकरण शुरू हो गया है। पंजीकरण 31 दिसंबर से ऑनलाइन होगा और खिलाड़ियों को हरदोई जनपद का निवासी होना अनिवार्य है। पंजीकरण...

हरदोई, संवाददाता। सत्र 2025-26 हेतु उत्तर प्रदेश के विभिन्न आयु वर्ग की क्रिकेट टीमों में चयन हेतु क्रिकेट खिलाड़ियों (पुरुष व महिला) के पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पंजीकरण फार्म दिनांक 31 दिसम्बर से उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकार किए जायेंगे। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार वर्मा ने बताया कि खिलाड़ी अपना ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट पर कर सकते हैं। हरदोई में पंजीकरण हेतु खिलाडी का जनपद हरदोई का निवासी होना आवश्यक है। ऑनलाइन माध्यम के अलावा किसी अन्य माध्यम से पंजीकरण फॉर्म स्वीकार नहीं किए जायेंगे। खिलाड़ी अपना अंडर -14 वर्ष, अंडर -16 वर्ष, अंडर -19 वर्ष, अंडर -25 वर्ष एवं रणजी ट्राफी हेतु ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म पूर्ण करने के उपरांत यूपीसीए द्वारा ऑनलाइन चालान जारी किया जाएगा। सभी खिलाड़ी यूपीसीए कानपुर द्वारा निर्धारित पंजीकरण शुल्क रुपए 400 ,चालान की प्रति तथा ऑनलाइन पंजीकरण करते समय ऑनलाइन अपलोड किए गए अभिलेखों की मूल प्रति व उनकी एक फोटोकॉपी हरदोई डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन शाजहांपुर रोड निकट पिहानी चुंगी हरदोई के कार्यालय पर उपस्थित होकर अपने अभिलेखों को सत्यापित करवाएंगे। सत्यापन व शुल्क जमा न करने की स्थिति में ऑनलाइन पंजीकरण अमान्य होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।