हरदोई। कार्यालय संवाददाता
वित्तीय वर्ष 2020-21 में अनुदान संख्या 55 के तहत जिले की सवायजपुर विधानसभा के तहत निरीक्षण भवन सवायजपुर में दो रूम के अतिरिक्त सूट का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 52 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है। लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हरदयाल ने बताया कि यह निर्माण कार्य छह महीने के अंदर पूरा किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
विधायक सवायजपुर के विधायक माधवेँद्र प्रताप सिंह रानू के प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि विधायक जी निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं। सूट बनने से अधिकारियों को रहने, मीटिंग करने के लिए उचित स्थल मिलेगा। वहीं शाहाबाद बार्डर व रूपापुर मार्ग के कायाकल्प के कार्य भी जल्द पूर्ण होंगे। 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा धनराशि से प्रस्तावित उक्त कार्यों से क्षेत्र के तकरीबन 1 सैकड़ा गांवों की 1.75 लाख आबादी की आवागमन की दिक्कते खत्म हो जायेंगी। मौजूदा समय में इन सड़कों की हालत बेहद जर्जर है। आए दिन किसानों को अनाज मंडी तक ले जाने व गन्ना चीनी मिल तक पहुंचाने में परेशानी होती थी। अब दुर्घटनाएं कम होंगी। वाहन पलटने की घटनाओं पर भी अंकुश लग जाएगा।