फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव
Hardoi News - पचदेवरा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के बंडा गांव निवासी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने मंगलवार को घर के सामने खड़े आम के पेंड में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पचदेवरा। बड़ा गांव निवासी एक अधेड़ ने मंगलवार को घर के सामने पेड़ में फंदा डालकर फांसी लगा ली। बड़ा गांव निवासी 40 वर्षीय रामवीर यादव नशे का लती था। तभी 20 साल पहले उसकी पत्नी छोड़कर चली गई थी। वह दो भाइयों में बड़ा था। मजदूरी कर जीवन यापन करता था। छोटे भाई ओमपाल यादव ने भाई रामवीर यादव का शव आम के पेड़ में फंदे में लटकता देखा तो उसके होश उड़ गए। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पचदेवरा थानाध्यक्ष शिवनारायण सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक नशे का जबरदस्त आदी था।
इसी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




