तालाब में डूब मजदूर की मौत
Hardoi News - हरदोई के चरौली गांव में 25 वर्षीय जीतू, जो मजदूरी करता था, सोमवार शाम को तालाब की ओर गया था। जब वह देर रात तक घर नहीं आया, तो परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। बुधवार को उसका शव तालाब में...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 25 Dec 2024 10:51 PM

हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्र के चरौली गांव निवासी जीतू 25 वर्ष मजदूरी करता था। कोतवाल वीरेंद्र पंकज ने बताया कि सोमवार की शाम को जीतू तालाब की ओर गया था। वहीं, देर शाम तक जब घर नहीं आया तो परिजनों की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी। बुधवार को सूचना मिली कि उसका शव तालाब में पानी में उतरा रहा है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।