हरदोई में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार हलवाई की मौत
Hardoi News - हरदोई, संवाददाता। हरियावां तिराहा के पास ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर लगने से बाइक सवार हलवाई
हरदोई, संवाददाता। हरियावां तिराहा के पास ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर लगने से बाइक सवार हलवाई मिस्त्री की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है। चालक मौके से फरार हो गया।
हरियावां थाना क्षेत्र के कुरसेली गांव निवासी अभिषेक 38 वर्ष के तीन पुत्र है।निर्मल दुर्गेश व नवनीत है। अभिषेक हरियावां तिराहा पर स्थित दुकान पर हलवाई गिरी का काम करता था। बताया गया है मंगलवार की शाम को बाइक से हरियावां तिराहा से अपने घर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान देर रात में मौत हो गई। शहर कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि जिला अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।