ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईकोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन बढ़ने को बताया जरूरी

कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन बढ़ने को बताया जरूरी

सुबह 10 बजे हर कोई सारे काम बंद कर टीवी के आगे बैठ गया। प्रधानमंत्री का पूरा भाषण सुना। इसके बाद अधिकांश लोगों ने लॉक डाउन के कदम को सराहा। वहीं जमातियों को जमकर कोसा। लोगों ने कहा कि देश मे लगातार...

सुबह 10 बजे हर कोई सारे काम बंद कर टीवी के आगे बैठ गया। प्रधानमंत्री का पूरा भाषण सुना। इसके बाद अधिकांश लोगों ने लॉक डाउन के कदम को सराहा। वहीं जमातियों को जमकर कोसा। लोगों ने कहा कि देश मे लगातार...
1/ 4सुबह 10 बजे हर कोई सारे काम बंद कर टीवी के आगे बैठ गया। प्रधानमंत्री का पूरा भाषण सुना। इसके बाद अधिकांश लोगों ने लॉक डाउन के कदम को सराहा। वहीं जमातियों को जमकर कोसा। लोगों ने कहा कि देश मे लगातार...
सुबह 10 बजे हर कोई सारे काम बंद कर टीवी के आगे बैठ गया। प्रधानमंत्री का पूरा भाषण सुना। इसके बाद अधिकांश लोगों ने लॉक डाउन के कदम को सराहा। वहीं जमातियों को जमकर कोसा। लोगों ने कहा कि देश मे लगातार...
2/ 4सुबह 10 बजे हर कोई सारे काम बंद कर टीवी के आगे बैठ गया। प्रधानमंत्री का पूरा भाषण सुना। इसके बाद अधिकांश लोगों ने लॉक डाउन के कदम को सराहा। वहीं जमातियों को जमकर कोसा। लोगों ने कहा कि देश मे लगातार...
सुबह 10 बजे हर कोई सारे काम बंद कर टीवी के आगे बैठ गया। प्रधानमंत्री का पूरा भाषण सुना। इसके बाद अधिकांश लोगों ने लॉक डाउन के कदम को सराहा। वहीं जमातियों को जमकर कोसा। लोगों ने कहा कि देश मे लगातार...
3/ 4सुबह 10 बजे हर कोई सारे काम बंद कर टीवी के आगे बैठ गया। प्रधानमंत्री का पूरा भाषण सुना। इसके बाद अधिकांश लोगों ने लॉक डाउन के कदम को सराहा। वहीं जमातियों को जमकर कोसा। लोगों ने कहा कि देश मे लगातार...
सुबह 10 बजे हर कोई सारे काम बंद कर टीवी के आगे बैठ गया। प्रधानमंत्री का पूरा भाषण सुना। इसके बाद अधिकांश लोगों ने लॉक डाउन के कदम को सराहा। वहीं जमातियों को जमकर कोसा। लोगों ने कहा कि देश मे लगातार...
4/ 4सुबह 10 बजे हर कोई सारे काम बंद कर टीवी के आगे बैठ गया। प्रधानमंत्री का पूरा भाषण सुना। इसके बाद अधिकांश लोगों ने लॉक डाउन के कदम को सराहा। वहीं जमातियों को जमकर कोसा। लोगों ने कहा कि देश मे लगातार...
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईTue, 14 Apr 2020 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सुबह 10 बजे हर कोई सारे काम बंद कर टीवी के आगे बैठ गया। प्रधानमंत्री का पूरा भाषण सुना। इसके बाद अधिकांश लोगों ने लॉक डाउन के कदम को सराहा। वहीं जमातियों को जमकर कोसा। लोगों ने कहा कि देश मे लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री का कदम सराहनीय है।

हर किसी ने कहा कि लाकडाउन आवश्यक हो गया है। अब पुलिस व प्रशासन की जिम्मेदारी है कि लाकडाउन को बलपूर्वक सफल बनाए। बेवजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। सोशल डिस्टेंस न मानने वालों पर जुर्माना लगाएं व मुकदमे भी दर्ज करें। जिले में बिलग्राम व पिहानी कसबे में दो पाजिटिव केस निकल चुके हैं, जिसके लिए लोगों का जागरूक न होना कही न कहीं जिम्मेदार रहा। यदि शुरुआत में ही लोगों ने बाहर से आने वालों की जानकारी दी होती तो प्रशासन को अनावश्यक रूप से हजारों घरों का सर्वे, घर-घर सेनेटाइजेशन व दर्जनों लोगों को क्वारंटीन न करना पड़ता।

हरपालपुर के सिमरिया गांव निवासी किसान श्यामवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का फैसला जनहित में है। कोराना की कोई दवा नहीं है। केवल सामाजिक डिस्टेंस ही बचाव है। अब सात वचनों पर साथ देना समस्त देशवासियों का कर्तव्य है। प्रधानमंत्री का कदम सबके हित में है। कोरोना से जंग जीतने के लिए भी लोग घर में ही रहें। सोशल डिस्टेंस का पालन करें। जागरूक होकर ही इससे बचा जा सकता है। सरकार देशवासियों की जान बचाने के लिए सही कदम उठा रही है।

अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। शासन के जो भी निर्देश होंगे उसे जनहित में लागू कराएंगे। चप्पे चप्पे पर प्रशासन की नजर है। जनमानस से घर में रहने की अपील की जा रही है। जरूरी सामान सबको मिलता रहेगा।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन का सभी लोग पालन करें। पुलिस दिन रात लाकडाउन का पालन कराने में जुटी है। जनता की सुरक्षा ही पुलिस का दायित्व है। लोग बेवजह घर से बाहर न निकलें। मनमानी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें