ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईमिल का पहिया घूमा, किसानों में खुशी की लहर

मिल का पहिया घूमा, किसानों में खुशी की लहर

डीएससीएल लोनी के नए पेराई सत्र का शुभारंभ डीएम पुलकित खरे ने पूरे धार्मिक रीति रिवाज के बीच फीता काटकर किया। जीएम पंकज सिंह समेत तमाम संभ्रांत जन और इलाकाई किसान मौजूद...

मिल का पहिया घूमा, किसानों में खुशी की लहर
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईSat, 10 Nov 2018 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएससीएल लोनी के नए पेराई सत्र का शुभारंभ डीएम पुलकित खरे ने पूरे धार्मिक रीति रिवाज के बीच फीता काटकर किया। जीएम पंकज सिंह समेत तमाम संभ्रांत जन और इलाकाई किसान मौजूद रहे।

केन कैरियर पर जमा सैकड़ों की भीड़ के बीच जैसे ही डीएम पुलकित खरे पहुंचे जीएम पंकज सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद धार्मिक रीति-रिवाज की परंपराओं को पूरा कर डीएम ने फीता काटा नारियल फोड़ा और फिर केन कैरियर में गन्ने की पहली फांदी डालकर नए पेराई सत्र की शुरुआत की। जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामनाथ त्रिपाठी, सपा नेता सरताज खां, विजयकांत मिश्रा, डीजीएम केन विवेक तिवारी, एचआर हेड बृजेश मालीवाल, गन्ना समिति रूपापुर के चेयरमैन उदय पाल और हरदोई गेट के अनिल सिंह लाल, ग्रोवर समिति के निखिल त्रिवेदी, गन्ना विकास परिषद के विनोद बाजपेई समेत इलाके के संभ्रांत जन और तमाम प्रगतिशील किसान मौजूद रहे। इकाई प्रमुख पंकज सिंह के मुताबिक गत वर्ष लोनी ने एक करोड़ 48 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की थी। इस वर्ष का उनका टारगेट एक करोड़ 40 लाख कुंटल की पेराई कर वो अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। चीनी की रिकवरी 11़40 प्रतिशत निर्धारित की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें