Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsThe penalty of suspension will fall on BEO

बीईओ पर गिरेगी निलंबन की गाज

Hardoi News - विकास खंड भरावन में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव पर निलंबन की गाज जल्द गिरेगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग अभिलेख पूरे करने की तैयारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSun, 22 Oct 2023 07:26 PM
share Share
Follow Us on

विकास खंड भरावन में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव पर निलंबन की गाज जल्द गिरेगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग अभिलेख पूरे करने की तैयारी में जुट गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि बेहन्दर के खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ 200 से 250 तक साक्ष्य मिले हैं। जिलाधिकारी के स्तर से उनके व लिपिक मधुर पाल के मोबाइल की छानबीन कराई है। बीईओ ने विभागीय सूचनाओं को बाहर तक पहुंचाई। शिकायतें तैयार करके वे दूसरे लोगों के पास भेजकर कराते थे। पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल बीईओ को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है। वहीं, लिपिक के खिलाफ स्थानांतरण की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें