गुरूवार की रात में घर के बाहर एक महिला ने पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। सूचना पाकर मायके पक्ष से परिजनों ने पुलिस को हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। जिससे पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बेनीगंज कोतवाली के भवानीपुर निवासी ऊषा ने गुरूवार की देर रात में घर के बाहर खड़े पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। ससुरालीजनों का कहना है कि ऊषा चार महीने से मानसिक रूप से परेशान रहती थी। घटना की सूचना पाकर ऊषा के भाई रामसहाय मौके पर पहुंचे जिन्होंने ससुरालीजनों पर मारपीट कर लटकाने का आरोप लगाया है। हालांकि किसी को अभी तक नामजद नहीं किया है। कोतवाल शैलेन्द्र सिंह के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।