Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईSweet Maker Returning Home for Raksha Bandhan Crushed by Container Truck Dies on Spot

मिठाई कारीगर को कंटेनर ने कुचला, मौत

रक्षाबंधन पर्व के लिए मिठाई बनाकर घर लौट रहे कारीगर को कंटेनर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना रविवार देर रात की है जब...

मिठाई कारीगर को कंटेनर ने कुचला, मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 19 Aug 2024 06:07 PM
हमें फॉलो करें

रक्षाबंधन पर्व के लिए मिठाई बनाकर देर रात पैदल घर लौट रहे कारीगर को कंटेनर ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चौधरियापुर निवासी रामगोपाल तिराहा स्थित मिठाई दुकान पर कारीगर था। बताया जाता है कि रविवार देर रात मिठाई बनाकर वह पैदल ही घर जा रहा था। उसी दौरान दीप मेडिकल स्टोर के पास सामने से आए कंटेनर ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे कंटेनर को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। भाई विमल की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। एसओ छोटेलाल ने बताया कि कंटेनर कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें