मिठाई कारीगर को कंटेनर ने कुचला, मौत
रक्षाबंधन पर्व के लिए मिठाई बनाकर घर लौट रहे कारीगर को कंटेनर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना रविवार देर रात की है जब...
रक्षाबंधन पर्व के लिए मिठाई बनाकर देर रात पैदल घर लौट रहे कारीगर को कंटेनर ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चौधरियापुर निवासी रामगोपाल तिराहा स्थित मिठाई दुकान पर कारीगर था। बताया जाता है कि रविवार देर रात मिठाई बनाकर वह पैदल ही घर जा रहा था। उसी दौरान दीप मेडिकल स्टोर के पास सामने से आए कंटेनर ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे कंटेनर को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। भाई विमल की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। एसओ छोटेलाल ने बताया कि कंटेनर कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।