ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईगन्ना व चीनी मिल समितियों के चुनाव को मिली हरी झंडी

गन्ना व चीनी मिल समितियों के चुनाव को मिली हरी झंडी

गन्ना व चीनी मिल समितियों के चुनाव को मिली हरी झंडी

गन्ना व चीनी मिल समितियों के चुनाव को मिली हरी झंडी
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईFri, 03 Jul 2020 11:13 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सहकारी गन्ना समितियों एवं चीनी मिल समितियों में चुनाव के लिए हरी झंडी दे दी है। अब तीसरी बार चुनाव निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इससे समितियों में हलचल पैदा हो गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग भी इन समितियों ने अपने चहेतों को बिठाने के लिए गोटें बिछाने लगे हैं।

मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम 4 अगस्त को होगा। मतदाता सूची पर आपत्तियां देने का समय 5 अगस्त तक, आपत्तियों का निस्तारण 6 अगस्त तक किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची 6 अगस्त को ही जारी कर दी जाएगी। इसके बाद नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 7 अगस्त को होगी। नामांकन वापस लेने की तिथि 11 अगस्त, चुनाव चिह्नों के आवंटन की तिथि 11 अगस्त व मतदान व मतगणना की तिथि 13 अगस्त निर्धारित की गई है।

जिले में हरदोई ग्रोवर्स सहकारी गन्ना विकास समिति में 50870 किसान सदस्य हैं। वहीं मल्लावां सहकारी गन्ना विकास समिति में 4610, रूपापुर सहकारी गन्ना विकास समिति में 59928, बघौली में 16794 और हरदोई गेट सहकारी गन्ना विकास समिति में 62564 किसान सदस्य हैं।

कोट....

क्या कहते हैं जिम्मेदार

जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन का कहना है कि शासन के निर्देश प्राप्त हो गए हैं। नियमानुसार चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। पूरी पारदर्शिता होगी। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा। मतदान से लेकर मतगणना कर निष्पक्ष संपन्न कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें