स्कूलों में बच्चों ने आजादी के रंग बिखेरे
स्कूलों में विद्यार्थियों ने विविध समारोहों के जरिए आजादी के कई रंग बिखेरे। बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल में भव्य प्रदर्शनी लगी। नन्हे मुन्ने बच्चों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने देश भक्ति...
स्कूलों में विद्यार्थियों ने विविध समारोहों के जरिए आजादी के कई रंग बिखेरे। अभिभावकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल में भव्य प्रदर्शनी लगी। प्रबंधक कीर्ति सिंह, प्रधानाचार्य कनुप्रिया सिंह ने ध्वजारोहण किया। डीआईओएस बालमुकुंद व अन्य अतिथियों को बैच लगाकर व पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। किंडरगार्डन के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने देश भक्ति पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया। इंग्लिश स्पीच आन्या वर्मा ने दी। प्रधानाचार्या कनुप्रिया ने कहा जो हमारे स्वतंत्रता सेनानी हैं उनके जीवन पर आधारित हमारी शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।