मुन्ने मियां चौराहे पर अनियंत्रित जीप होटल में घुसी
Hardoi News - हरदोई में एक तेज रफ्तार जीप मुन्ने मियां चौराहे पर अनियंत्रित होकर होटल के चबूतरे में चढ़ गई। जीप के चालक ने मौके से भागने की कोशिश की, जबकि पुलिस जीप को रोकने का प्रयास कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज में...

हरदोई, संवाददाता। तेज रफ्तार से जा रही एक जीप शहर के मुन्ने मियां चौराहे पर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे होटल के चबूतरे पर घर चढ़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस जीप रोकने का प्रयास करती रही, लेकिन सिपाही के सामने चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। यह पूरी वारदात पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह हादसा रविवार की देर रात करीब 10:30 बजे का है प्रत्यक्षदर्शी लोगों के मुताबिक जीप काफी तेज रफ्तार में होने के करण ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा। इससे सड़क के किनारे मुन्ने मिया चौराहा के पास स्थित एक होटल के चबूतरे में जीप घुस गई। इस दौरान चपेट में आने से ई रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गया। यह देखकर सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस जीप को रोकने का प्रयास करने लगी इसी बीच चालक जीप को लेकर मौके से फरार हो गया। शहर कोतवाल विद्यासागर पाल का कहना है कि जीप किसकी है, चालक कौन है। इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। जीप की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।