हरदोई। कार्यालय संवाददाता
शिवसेना पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नुमाइश चौराहा स्थित शिवभोले मंदिर पर हवन पूजन किया। इसमें प्रदेश सरकार की बुद्धि शुद्ध की प्रार्थना की। आरोप लगाया कि गोवंश की देखरेख सही से कर पाने में प्रदेश सरकार नाकाम है। केवल हवाई आंकड़ेबाजी का खेल चल रहा है।
जिला प्रमुख अशोक अग्निहोत्री के नेतृत्व में बुद्धिशद्धि यज्ञ में आहुतियां दी गईं। वक्ताओं ने कहा कि गोवंश की दुर्दशा रोकने के लिए सरकार कोई ठोस प्रयास नहीं कर रही है। केंद्र सरकार किसानों की उचित मांगों को नहीं मान रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर अनाज खरीदने पर मुकदमा दर्ज करने की मांग जायज है। इसे न मानना अत्याचार है। ऐसे में दोनों सरकारों की बुद्धि शुद्धि की प्रार्थना की गई है।
उधर शहीद उद्यान में हुई बैठक में राज्य उप प्रमुख अवनीश श्रीवास्तव ने सघन सदस्यता अभियान पर चर्चा की। बैठकें आयोजित करने का प्रस्ताव पास किया। इस दौरान सवेंर्द्र दीक्षित, नरेश अवस्थी, पंकज सिंह, राजेश मिश्रा, राजेश शुक्ला, राधाकृष्ण, हरीशंकर, हरीपाल, कृष्णपाल, सतीश चंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।