ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईअंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के लिए सौ स्कूल चयनित

अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के लिए सौ स्कूल चयनित

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ने वाले बालक-बालिकाओं को नए सत्र में अंगरेजी की शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए जिले भर के 19 ब्लाकों व एक नगर क्षेत्र में 100 स्कूलों का चयन किया गया...

अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के लिए सौ स्कूल चयनित
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईTue, 13 Mar 2018 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ने वाले बालक-बालिकाओं को नए सत्र में अंगरेजी की शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए जिले भर के 19 ब्लाकों व एक नगर क्षेत्र में 100 स्कूलों का चयन किया गया है।

बीएसए मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने बताया कि ब्लाक अहिरोरी में नयागांव मुबारकपुर, मदाना, बघौली चौराहा, बघौली, महोनी, बावन ब्लाक में रामनगर, समुहा, पौखरी, बजेहरा, तोकलपुर, सुरसा ब्लाक में सुरसा, भैनामऊ, फर्दापुर, ओदरा नेवलिया, शहाबुद्दीनपुर, टड़ियांवा मंे गौराडांडा, मुरलीगंज, खिरिया नेवादा, पुराबहादुर, हरीपुर ग्रंट, नगर क्षेत्र में हरदेवगंज, बालक वैटगंज, बालिका वैटगंज, बहरा सौदागर नवीन, कन्या सिविल लाइन, भरखनी ब्लाक मंे सिलवारी, कहारकोला, बिनैका, सवायजपुर, बसेलिया, हरपालपुर ब्लाक मे नाऊपुरवा, सिरसा, सूरजपुर, खरगपुर, मोल्हनपुर, शाहाबाद नगर क्षेत्र में काशीराम कालोनी डबल स्टोरी, पठकाना, मौलागंज, शाहाबाद ब्लाक के गांव परेली, दरियापुर बलभद्र प्राइमरी स्कूल का चयन किया गया है।

इसके अलावा पिहानी के बिलहरी,कुरसंडा, संतराहा, जलालपुर, शाहपुर सैदान, टोडरपुर के सैदपुर, भदेउना, गुरथनिया, टेड़वाचतुरपुर, कमालपुर, बिलग्राम के जरौली शेरपुर, बरगावां, हथौड़ा, रहुला, अलियापुर, माधौगंज के सदरपुर, बघौड़ा, माधौगंज, जलिहापुर, काजीपुर, मल्लावां के तेजपुर, भगवंतनगर, गंगारामपुर प्रथम, तेंदुवा, गंज जलालाबाद, साण्डी के आदमपुर, मिरजापुर, बर्राडरी,सैदियापुर, संगैचामऊ, कछौना के सुठैना, भारतखेड़ा, कमालपुर, कछौना द्वितीय, सुन्नी, कोथावां ब्लाक में सजईपुर, कोरोकलां, श्यामपुर, थानागांव, भैनगांव, सण्डीला में जलालपुर, कुरैना टिमरुक, साख, जराखेड़ा, बीबीपुर गोगांवा, बेहंदर में बेहंदर कला, रिठवे, माडर, बहलोलपुर, गौरी दायमपुर, भरावन में जगसरा, खसरौल, अतरौली, सोनिकपुर, भरावन प्रथम, हरियावां में हरियावां, जफरपुर, पीलवानखेड़ा, अटवा असिगांव, दूल्हापुर प्राइमरी स्कूल मंे अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। इनमंे पढ़ाने वाले शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो जाएगी। 1 अप्रैल से इन स्कूलों मंे कांवेंट स्कूलों की तर्ज पर इंग्लिश मीडियम के तहत पढ़ाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें