30 नवंबर को जनपद स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी होगी आयोजित
हरदोई, संवाददाता। डीआईओएस वीके दुबे ने जनपद स्तर पर विज्ञान प्रर्दशनी आयोजित करने के लिए प्रधानाचार्यो को निर्देश जारी कर दिए गए है। डीआईओएस ने...

हरदोई, संवाददाता। डीआईओएस वीके दुबे ने जनपद स्तर पर विज्ञान प्रर्दशनी आयोजित करने के लिए प्रधानाचार्यो को निर्देश जारी कर दिए हैं। डीआईओएस ने बताया कि एक दिवसीय विज्ञान प्रर्दशनी का आयोजन जीआईसी में आयोजित किया जायेगा।
विज्ञान प्रदर्शनी जनपद, मंडल एवं राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक अध्यनरत विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन के लिए विद्यालय एवं जनपद स्तर समितियों का भी गठन कर दिया है। विज्ञान प्रदर्शनी विद्यालय स्तर पर 10 से 20 नवंबर तक आयोजित होगी। जनपद स्तर पर होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी अपने अपने विद्यालयों के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों के साथ मॉडल के साथ प्रतिभाग करेंगे। प्रत्येक विद्यालय से दो ही सर्वश्रेष्ठ मॉडल का चयन किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय से चार विद्यार्थी एवं एक विज्ञान शिक्षक प्रतिभाग करेगा।
