स्कूलों में शान से लहराया तिरंगा, जयहिंद से गूंजा परिसर
शहर के स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रबंधक व प्रधानाचार्य तिरंगा झंडा फहराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। विभिन्न स्कूलों में प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों ने ध्वजारोहण किया।
शहर के स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रबंधक व प्रधानाचार्य तिरंगा झंडा फहराया। कैनाल रोड स्थित सनबीम पब्लिक स्कूल में प्रबंधक अतुल मिश्रा व प्रधानाचार्या ममता मिश्रा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। रोजपुर स्थित श्रीशचन्द्र पब्लिक स्कूल में प्रबंधक राकेश अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्या चित्रा बाजपेई के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। एमजी मार्ग स्थित ज्ञान स्थली एकेडमी में प्रधानाचार्य अजय पांडेय, भिठारी स्थित एसआर पब्लिक स्कूल में प्रबंधक शिवराम सिंह, आजाद नगर स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में प्रधानाचार्य नत्थू सिंह, ज्ञान स्थली एकेडमी में प्रबंधक रोहित सिंह, श्री बाबूलाल मांटेसरी स्कूल में प्रधानाचार्य विवेक दीक्षित, श्री वेणी माधव इंटर कॉलेज में प्रबंधक मनोज अग्रवाल, तारा एकेडमी में रामेन्द्र श्रीवस्तव व राम जूनियर हाईस्कूल में दिनेश सिंह ने झंडा फहराया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।