ग्रामीण को झांसा देकर 35 हजार ठगे
Hardoi News - हरियांवा में एक ग्रामीण से लखनऊ क्राइम ब्रांच का झांसा देकर 35 हजार रुपये ठग लिए गए। रानी देवी नामक महिला ने फोन पर कहा कि उसकी बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है और पैसे भेजने पर उसे डिलीट कर देगी।...

हरियांवा, संवाददाता। क्राइम ब्रांच लखनऊ से बोलने का झांसा देकर ग्रामीण से 35 हजार रुपये ठगी कर ली गई। मामले की रिपोर्ट हरियांवा थाने में लिखाई गई है। एसपी को दी गई शिकायत में तरी ओदरा गांव निवासी ग्रामीण ने रानी देवी को नामजद किया है। मुकदमे में लिखाया है कि उसके पास फोन आया। इसमें रानी ने कहा कि वह लखनऊ क्राइम ब्रांच से बोल रही है। उसकी बड़ी बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे दुनिया देख रही है। मेरे खाते में 40 हजार रुपया भेज दो तो डिलीट करा दूंगी। इसके बाद उसे झांसा देकर 35 हजार रुपये ठग लिए। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव का कहना है कि जांच के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।