Road Improvements Approved for Sugarcane Farmers in Hardoi हरदोई में चीनी मिल के पास की दो सड़कें चमाचम होंगी, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsRoad Improvements Approved for Sugarcane Farmers in Hardoi

हरदोई में चीनी मिल के पास की दो सड़कें चमाचम होंगी

Hardoi News - हरदोई में गन्ना किसानों के लिए दो सड़कों का पुननिर्माण और चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए 256.97 लाख रुपये और 272.35 लाख रुपये की लागत से पहली किश्त आवंटित की गई है। लोक निर्माण विभाग को निर्माण का जिम्मा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 7 Oct 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
हरदोई में चीनी मिल के पास की दो सड़कें चमाचम होंगी

हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। गन्ना किसानों के आवागमन का जरिया बनीं दो सड़कों की हालत संवरेगी। इनका नए सिरे से निर्माण होगा। इनकी लागत व मरम्मत के लिए स्वीकृति करने के बाद पहली किश्त आवंटित कर दी गई है। चीनी मिल गेट से बिन्धैया मार्ग 1,2,3 किमी का पुननिर्माण होगा। साथ ही चौड़ीकरण का कार्य कराया जाएगा। इसकी लागत 256.97 लाख रुपये स्वीकृत की गई है। पहली किश्त के रूप में 120.26 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है। चीनी मिल गेट से बिंधैया पांडेयपुर संपर्क मार्ग भी संवारा जाएगा। इसका पुननिर्माण होगा। चौड़ीकरण भी कराया जाएगा। इसकी लागत 272.35 लाख रुपये स्वीकृत हुई है।

पहली किश्त के रूप में 127.38 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड दो को काम कराने की जिम्मेदारी दी गई है। अधिशासी अभियंता मनिंदर सिंह का कहना है कि शासनादेश जारी हो गया है। कागजी औपचारिकताओं को पूरा कराने के बाद समय से निर्माण कार्य धरातल पर शुरू कराया जाएगा। इससे गन्ना किसानों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। सफर करने वाले राहगीर व ग्रामीणों को भी आवागमन में लाभ मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।