दिल्ली से मुक्त करवाए गए 13 बाल श्रमिकों के पुनर्वास के निर्देश
Hardoi News - हरदोई में, दिल्ली से 13 बाल श्रमिकों को मुक्त कर उनके परिवारों के पास लाया गया है। प्रशासन ने उनके पुनर्वास के लिए योजनाएं तैयार की हैं, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ...

हरदोई। राजधानी दिल्ली से बाल श्रम में फंसे 13 मासूम बच्चों को मुक्त कर उनके परिवारों के पास लाया गया है। मुक्त करवाए गए बाल श्रमिकों के पुनर्वास के निर्देश दिए हैं। दिल्ली प्रशासन और बाल श्रमिकों के हित में काम करने वाले सहयोग केयर फॉर यू संस्था के पत्र पर शासन ने जिलाधिकारी को बाल श्रमिकों के परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने को कहा है, ताकि परिवार बाल श्रम के लिए मजबूर न हों। मंडलायुक्त ने बाल श्रम से मुक्त कराए गए इन बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यावसायिक प्रशिक्षण, अस्थायी आश्रय और परामर्श सेवाओं से जोड़ने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही उनके परिवारों को मनरेगा, राशन कार्ड, पेंशन योजनाओं और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़े जाने को कहा गया है। संस्था सहयोग केयर फॉर यू के प्रतिनिधि जे.आर. शरण ने बताया कि संगठन पिछले दो दशकों से अधिक समय से वंचित समुदायों और बच्चों के लिए कार्य कर रहा है। बीते दो वर्षों में ही संस्था ने 3,466 बच्चों को शोषणकारी श्रम परिस्थितियों से मुक्त कराया है और बाल श्रम विभाग के सहयोग से 27.57 करोड़ रुपये से अधिक का मुआवज़ा पीड़ितों तक पहुंचाने में सहायता की है। आयुक्त ने जिलाधिकारी हरदोई को जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू), बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) और संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




