अधूरी तैयारियों से पहले दिन ही धड़ाम हो गई राशन वितरण व्यवस्था
जिले में राशन वितरण की व्यवस्था पहले दिन धड़ाम हो गई। जम्मिेदारों के दावे अधिकांश जगह धड़ाम हो गए। शहरी इलाकों में कई जगह ई पाश मशीनों ने काम नहीं किया। कोटेदार उनके अपडेट होने का इंतजार करते रहे। वहीं...
जिले में राशन वितरण की व्यवस्था पहले दिन धड़ाम हो गई। जम्मिेदारों के दावे अधिकांश जगह धड़ाम हो गए। शहरी इलाकों में कई जगह ई पाश मशीनों ने काम नहीं किया। कोटेदार उनके अपडेट होने का इंतजार करते रहे। वहीं ग्रामीण इलाकों में घर घर राशन पहुंचाने के नर्दिेश का पालन नही हुआ। कार्डधारकों की भीड़ कोटेदार की दुकानों पर पहुंच गई। इस दौरान जल्दबाजी में लोग लाइन में भी नहीं लगे। नोडल अधिकारी कई जगह पहुंचे ही नहीं। कोटेदार उनका इंतजार ही करते रहे। कस्बा हरपालपुर समेत कई जगह कोटेदार दुकान पर ही राशन बांटते रहे। भगदड़ की भी स्थिति रही। नगर पालिका हरदोई के वेटगंज मोहल्ला में मशीन ने काम ही नहीं किया। ऐसे में कोटेदार भी परेशान दिखे। जिला पूर्ति अधिकारी संजय पांडे ने कहा कि जल्द व्यवस्था बेहतर हो जाएगी। नियमानुसार राशन मिलेगा। कार्डधारकों को भीड़ नही लगानी चाहिए।
