ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईरेलवे ने संघन चेकिंग अभियान में 184 यात्रियों को पकड़ा

रेलवे ने संघन चेकिंग अभियान में 184 यात्रियों को पकड़ा

रेलवे ने संघन चेकिंग अभियान में 184 यात्रियों को पकड़ा

रेलवे ने संघन चेकिंग अभियान में 184 यात्रियों को पकड़ा
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईSat, 24 Aug 2019 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे बोर्ड आदेशानुसार लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली के मध्य संघन चेकिंग अभियान सीएमआई अंबुज मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया। इसमें 184 यात्री अवैध रुप से यात्रा करते पकड़े गए।

बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई की स्क्वाट टीम चेकिंग अभियान में रही। चेकिंग में 74995 दंड शुल्क वसूला गया। इस अभियान में तीनों स्टेशनों में 25 टीटीई लगाए गए। जंाच के मुख्य बिन्दु पेन्ट्री, अवैध वेडंर, आनलाइन टिकट, पीआरएस, आई डी प्रूफ, ऑनलाइन रिजर्वेशन जिस आई डी से हुआ है वह भी यात्रा कर रहा हे या नहीं। कुछ यात्री जनरल का टिकट लेकर थ्रीटियर में सफर करते हुए पकड़े। 24 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए। जुर्माना लेकर यात्रियों को छोड़ दिया गया। टीम में मुख्य रुप से सीआईटी बरेली वासिद अली खान, सीआईटी शाहजहांपुर सीआईटी पदम विश्व कुमार, हरदोई के टीटीई मनमोहन श्रीवास्तव मुख्य रुप से रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें