निजीकरण देश के लिए दीमक के समान
बीआरसी सुरसा में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के आह्वान पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम दिवाकर ने अध्यक्षता की और प्रदेशीय सलाहकार ओमप्रकाश ने निजीकरण को देश के लिए दीमक बताया। मंडल...
बीआरसी सुरसा में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के आह्वान पर संगोष्ठी हुई। जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम दिवाकर ने अध्यक्षता की। प्रदेशीय सलाहकार ओमप्रकाश ने कहा कि निजीकरण देश के लिए दीमक के समान है। मंडल अध्यक्ष डा. आशीष वर्मा ने कहा कि शिक्षक कर्मचारी एकता ही पुरानी पेंशन को पाने का एकमात्र विकल्प है। जिलाध्यक्ष जैनुल खान ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग पूरी न हुई तो आंदोलन और तेज होगा। लालबहादुर गौतम ने एनपीएस एक छलावा है। इस मौके पर ब्लाक महामंत्री अनुपम शर्मा, ब्लाक उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, नागेंद्र यादव, अंकित कनौजिया, हरिमोहन, मणि अस्मिता, पंकज पाल, मोहित त्रिपाठी, अर्पित सिंह, सुजाता वर्मा मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।