ग्राम सभाओ में आज ग्रामीणो को मिलेगी घरौनियां
Hardoi News - प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रामीणों को घरौनी प्रमाणपत्र प्रदान किए। यह कार्यक्रम शुक्रवार को लाइव प्रसारण के माध्यम से हुआ। इसके बाद, सवायजपुर और बिलग्राम की कुल डेढ़ दर्जन ग्रामसभाओं में घरौनी प्रमाणपत्र...

सांडी। केन्द्र सरकार की ग्रामीणों को उनके घरों के ऑनलाइन स्वामित्व के अभिलेख शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के ग्रामीणों को घरौनी प्रमाणपत्र लाइव सौंपने के बाद प्रशासन सवायजपुर और बिलग्राम समेत कुल डेढ़ दर्जन ग्रामसभाओं में आयोजित कार्यक्रमों में सौंपेगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के बाद ब्लॉक के सवायजपुर तहसील अन्तर्गत भगहर, तड़ौरा, सठियामऊ, मानीमऊ, बरौली, म्योढ़ा, हरिवंशापुर, चन्दसौरा, करनपुर मतनी, अंटवा, बैठापुर, कैखाई, बेहटा हरी, मगरौरा, कुचिला विजना, मंसूरपुर, तैरा पुरसौली समेत बिलग्राम तहसील की ग्रामसभा जजवासी स्थित पंचायतघरों पर घरौनी बंटेगी। बीडीओ उदयवीर दुबे ने बताया कि तहसील प्रशासन के सहयोग से सभी चयनित ग्रामसभाओं के पंचयात घरों पर तैयारिया की गई हैं। ब्लॉक सभागार में भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।