प्रधान के भाई पर बाइक से टक्कर मारने का आरोप
थाना क्षेत्र के गुरधरु निवासी साइकिल सवार एक युवक को गांव के प्रधान के भाई ने बाइक से टक्कर मार दी। घायल अधेड़ को राहगीर पीएचसी लाए, जहां से उसे...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हरदोईSun, 22 Oct 2023 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें
थाना क्षेत्र के गुरधरु निवासी साइकिल सवार एक युवक को गांव के प्रधान के भाई ने बाइक से टक्कर मार दी। घायल अधेड़ को राहगीर पीएचसी लाए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गुरधरु निवासी नन्हे ने बताया कि पिता रामनाथ रविवार शाम साइकिल से गांव जा रहे थे। भोरापुर चौराहे के पास गांव निवासी प्रधान के छोटे भाई बाइक पर सवार होकर आए और वोट नहीं देने की रंजिश के कारण तीन बार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने अस्पताल भेजा। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। घायल को इलाज के लिए भेजा गया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
