Police Seizes Illegal Liquor and Stolen Goods in Harpalpur Kingpin s Wife Arrested चोरों के सरगना की पत्नी को भेजा जेल, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsPolice Seizes Illegal Liquor and Stolen Goods in Harpalpur Kingpin s Wife Arrested

चोरों के सरगना की पत्नी को भेजा जेल

Hardoi News - हरपालपुर के करता गांव में पुलिस ने चोरी की गई 14 बोरी चावल, देसी शराब और दवाइयों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। सरगना चरन सिंह यादव की पत्नी रंजना यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य आरोपित अभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 30 Dec 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on
चोरों के सरगना की पत्नी को भेजा जेल

हरपालपुर, संवाददाता। करता गांव में पुलिस को देसी शराब, दवाइयां समेत चोरी का भारी तादात में माल बरामद हुआ था। सरगना की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर इकनौरा गांव के पास ट्रक का रास्ता काटकर 14 बोरी चावल चोरी कर लिया गया था। इसमें करता गांव निवासी चरन सिंह समेत दो लोगों को नामजद किया गया था। शनिवार की रात पुलिस ने आरोपित के घर में दबिश दी। जहां पर भारी तादात में दवाइयां देसी शराब के पैकेट व अन्य सामान बरामद हुआ था। मौके से पुलिस ने घटना के सरगना चरन सिंह यादव की पत्नी रंजना यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामले के अन्य आरोपित अभी फरार हैं। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया घटना में शामिल अन्य आरोपितो की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।