ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोई31 मार्च के बाद बीएस-4 श्रेणी के वाहनों का नही होगा पंजीकरण

31 मार्च के बाद बीएस-4 श्रेणी के वाहनों का नही होगा पंजीकरण

31 मार्च के बाद बीएस-4 श्रेणी के वाहन नहीं पंजीकृत होगे। एक अप्रैल से बीएस-6 श्रेणी के वाहन पंजीकृत किए जाएंगे। बीएस-4 का पंजीकरण 31 मार्च के बाद नहीं किया जाएगा। बीएस-4 के वाहन स्थाई पंजीकरण करा...

31 मार्च के बाद बीएस-4 श्रेणी के वाहनों का नही होगा पंजीकरण
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईSun, 08 Mar 2020 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

31 मार्च के बाद बीएस-4 श्रेणी के वाहन नहीं पंजीकृत होगे। एक अप्रैल से बीएस-6 श्रेणी के वाहन पंजीकृत किए जाएंगे। बीएस-4 का पंजीकरण 31 मार्च के बाद नहीं किया जाएगा। बीएस-4 के वाहन स्थाई पंजीकरण करा लें। 2017 में बीएस-4 वाहन आए थे। अब 31 मार्च तक ही पंजीकृत होगें। ये बातें एआरटीओ दीपक कुमार शाह ने सभी डीलरों के साथ बैठक में कहीं।

एआरटीओं ने बताया कि 31 मार्च तक बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण नहीं कराया तो वह एक अप्रैल से कबाड़ समझे जाएंगे। 31 मार्च के बाद एक सप्ताह की बाध्यता भी समाप्त कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण एक अप्रैल से नहीं किया जाएगा। 15 मार्च के बाद सार्वजनिक अवकाश दिनों में भी एआरटीओ कार्यालय खुले रहेगे। प्राथमिकता के आधार पर बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण किया जाएगा। डीलर भी प्रचार प्रसार करके अपने वाहनों को निकल रहे है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें