हरदोई में कनेक्शन के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरा किशोर, गंभीर
Hardoi News - हरदोई के पिहानी नगर पालिका में पाइप लाइन के काम में ठेकेदार की लापरवाही के कारण एक किशोर घायल हो गया। गड्ढा खोदने के बाद रात में कोई संकेतक नहीं लगाया गया था, जिससे किशोर गड्ढे में गिरकर घायल हुआ।...
हरदोई। पिहानी नगर पालिका में बिछाई जा रही पाइप लाइन और मरम्मत में ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात पानी कनेक्शन देने के लिए खोदे गए गड्ढे की चपेट में आकर एक किशोर घायल हो गया। मोहल्ला भाटनटोला में पाइप लाइन से कनेक्शन देने के लिए गड्ढा खोदा गया था। लेकिन रात होने के बाद भी न तो वहां पर संकेतक लगाए गए और न ही गड्ढे को बराबर किया गया। रात में बाजार से वापस घर जाते समय रुचित गड्ढे में गिरकर घायल हो गया। चिंताजनक हालत में परिजन उसे सीएचसी ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया। सभासद प्रतिनिधि अरुण गुप्ता का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते यह घटना हुई, गड्ढे के आसपास कोई संकेतक आदि नही लगाया गया था और न ही उसे ढका गया था। घटना के बाद ठेकेदार ने रात में ही गड्ढे को समतल करा दिया। हाल ही में कई सभासदों के द्वारा की जा रही सड़क की मरम्मत में गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए जा चुके हैं। सभासदों की ओर से इस संबंध में ईओ को एक ज्ञापन भी दिया गया है। इसके बावजूद मनमानी जारी है। इससे अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।