झोलाछाप से इलाज के बाद महिला और नवजात की मौत
कस्बा के मोहल्ला बंजारा में झोलाझाप से इलाज के बाद एक महिला और नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर...
कस्बा के मोहल्ला बंजारा में झोलाझाप से इलाज के बाद एक महिला और नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। टड़ियावां थाना क्षेत्र के जुलाहनपुरवा निवासी अलीजान के अनुसार बहू नूर जहां आठ माह की गर्भवती थी। अचानक बुधवार सुबह उसकी तबीयत खराब हो गई। इसके चलते घर वाले उसको गोपामऊ लेकर गए। उसका यहां एक महिला झोलाझाप से इलाज कराया। उसने कई इंजेक्शन लगा दिए। बच्चे का जन्म होने के बाद वह मर गया। नूर जहां की भी हालत गंभीर होने लगी लेकिन उसने अपना इलाज जारी रखा। परिजनों के अनुसार हालत अधिक बिगड़ने पर शाम लगभग पांच बजे उसे हरदोई लेकर आनन-फानन भागे और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचते ही नूरजहां की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर लगभग रात एक बजे पुलिस मृतका के घर पहुंची। उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस मृतका के दवाखाने पर गई। जहां बंद दवाखाना खुलवाकर बच्चे का शव बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया। नूरजहां की शादी चार साल पूर्व रिजवान से हुई थी। उसकी तीन वर्ष की एक बच्ची है। उसका मायका कन्हई पुरवा हरदोई में है। घर वालों ने थाने में महिला झोलाझाप के खिलाफ तहरीर दे दी है। पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।