Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsMysterious Death of Young Man in Kathi Ghara Village Raises Suspicion

ससुराल आए युवक की मौत, भाई ने जताई अनहोनी की आशंका

Hardoi News - हरियावां के कठिघरा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भाई ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम की मांग की है। युवक, अमित कुमार, अपनी ससुराल आया था और अचानक तबियत खराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 20 Jan 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on

हरियावां। थाना क्षेत्र के कठिघरा गांव में अपनी ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के भाई ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम की मांग की है। बेहटागोकुल थाना क्षेत्र निवासी अमित कुमार हरियावां थाना क्षेत्र के कठिघरा गांव में अपनी ससुराल आठ दिन पहले आया था। पत्नी सविता ने बताया कि शनिवार को अचानक तबियत खराब हो गई थी। इसकी दवाई लेने रविवार को बेहटागोकुल जा रहे थे। तभी रास्ते में मौत हो गई। मृतक के भाई शिवम ने आशंका जताते हुए पुलिस से पोस्टमार्टम की मांग की है। हरियावां थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि मृतक के भाई शिवम ने थाने पर पोस्टमार्टम के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के भिजवाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें