Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsMurder Investigation Launched After Laborer s Body Found in Drain

मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या की आशंका

Hardoi News - सुरसा में एक मजदूर का शव शुक्रवार रात नाली में मिला, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि मृतक को रिश्तेदार ने शराब पिलाने के बहाने घर से ले जाया था। शव पर धारदार हथियार के घाव थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 9 Aug 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या की आशंका

सुरसा। एक मजदूर का शव शुक्रवार की देर रात नाली में पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहरैया गांव निवासी मूलचंद ने बताया कि बेटे रजनीश को शुक्रवार शाम करीब सात बजे गांव का ही रिश्तेदार शराब पिलाने के बहाने घर से अपने साथ लेकर गया था। देर रात परिजनों को सूचना मिली कि शव गांव के उत्तर दिशा में नाले में पड़ा है, जब मौके पर पहुंचे तो वहां से दो जोड़ी हवाई चप्पल, एक शर्ट बरामद हुईं।

पत्नी सरलादेवी ने बताया कि शव के सिर पर धारदार हथियार से वार के गहरे घाव थे। इससे हत्या की आशंका प्रबल है। आरोपी मंसुखपुरवा थाना बघौली का रहने वाला है। कुछ दिन पहले वह अपनी ससुराल बहरैया आया था। वहीं, रजनीश को घर से अपने साथ लेकर गया था। मृतक के दो छोटे बच्चे बेटी आकांक्षा और बेटा उदितराज हैं। वह गांव में रहकर मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। गांव में घटना के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है।