MP Ashok Kumar Rawat Presents Demands to CM Yogi Adityanath for Historical Heritage and Infrastructure Development सीएम से भेंटकर सांसद ने की पासी समाज की धरोहर के संरक्षण की मांग , Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsMP Ashok Kumar Rawat Presents Demands to CM Yogi Adityanath for Historical Heritage and Infrastructure Development

सीएम से भेंटकर सांसद ने की पासी समाज की धरोहर के संरक्षण की मांग

Hardoi News - हरदोई के सांसद अशोक कुमार रावत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और क्षेत्र की विभिन्न मांगों पर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने पासी समाज की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण, प्रमुख किलों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 16 Sep 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
सीएम से भेंटकर सांसद ने की पासी समाज की धरोहर के संरक्षण की मांग

हरदोई। मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के सांसद अशोक कुमार रावत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उन्हें पत्रक सौंपा और क्षेत्र एवं समाज से जुड़ी विभिन्न मांगों पर ध्यान आकर्षित कराया। सांसद ने पासी समाज के गौरव एका आंदोलन के नायक मदारी पासी का चित्र मुख्यमंत्री को भेंट कर समाज की ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने की मांग की। सांसद ने बताया उन्होंने मुख्यमंत्री से समाज की ऐतिहासिक धरोहरों, लखनऊ का महाराजा बिजली पासी किला, उन्नाव का महाराजा सातन पासी किला, सीतापुर का महाराजा छीतन पासी किला, बहराइच का महाराजा सुहेलदेव पासी किला और लखन पासी सहित अन्य किलों का दस्तावेज़ीकरण, सर्वेक्षण, संरक्षण और पुनर्निर्माण कराया जाए तथा इन्हें सांस्कृतिक पर्यटन से जोड़ा जाए।

सांसद ने मिश्रिख संसदीय क्षेत्र के कुल्ली चौराहा पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की प्रतिमा स्थापित कर चौक का नामकरण उनके नाम पर करने की मांग की। उन्होंने बिलग्राम-मल्लवां विधानसभा क्षेत्र के गंगा नदी से प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी समाधान हेतु बांध और छोटे-छोटे ठेकरे बनवाने की मांग भी की। सांसद ने विधानसभा बालामऊ के प्रमुख धार्मिक स्थल ‘हत्या हरण तीर्थ के सौंदर्यीकरण एवं सुव्यवस्थित विकास का मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।