सड़क हादसे में घायल ने 38 दिन बाद तोड़ा दम
Hardoi News - अतरौली के पीपरगांव निवासी अभिमन्यु की सण्डीला जाते समय एक अन्य मोटर साइकिल चालक सुरेन्द्र से टक्कर हो गई। घायल अभिमन्यु को लखनऊ रेफर किया गया था, जहां 29 दिसम्बर को उनकी मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 30 Dec 2024 10:55 PM

अतरौली। थाना अतरौली क्षेत्र के ग्राम पीपरगांव निवासी अभिमन्यु घर से सण्डीला के लिए मोटर साइकिल से जाते समय रहा सामने से आ रहे मोटर साइकिल चालक सुरेन्द्र निवासी ग्राम सहगवां थाना अतरौली ने भाई की टक्कर मार दी थी। इससे घायल होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज चल रहा था। 29 दिसम्बर की दोपहर मृत्यु हो गयी। थाना प्रभारी रमेश सिंह सेंगर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।