ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईआठ दिन बाद नाबलिग को किया बरामद

आठ दिन बाद नाबलिग को किया बरामद

मल्लावां। आठ दिन पूर्व गई नाबालिग को रविवार की देर शाम बख्शी पुरवा तिराहे के पास से पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया, आरोपी अभी भी फरार है। राघोपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग को जनपद उन्नाव के...

आठ दिन बाद नाबलिग को किया बरामद
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईSun, 16 Feb 2020 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

मल्लावां। आठ दिन पूर्व गई नाबालिग को रविवार की देर शाम बख्शी पुरवा तिराहे के पास से पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया, आरोपी अभी भी फरार है। राघोपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग को जनपद उन्नाव के बांगरमऊ के गांव जलिहापुर निवासी अंकित, धीरज व एक अन्य बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। जिसके खिलाफ युवती के भाई ने 14 फरवरी को मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस खोज रही थी। राघोपुर चौकी इंचार्ज मोईन खान ने मय फोर्स के बख्शी पुरवा के तिराहे पर देर शाम युवती को बरामद कर लिया। आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। चौकी इंचार्ज ने बताया की विधिक कार्रवाई कर डॉक्टरी परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश किया जाएगा।....................अवैध तमंचा के साथ युवक को पकड़ापाली । रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा के साथ गर्रा पुल के पास से गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर डीपी सिंह ने बताया कि शनिवार कस्बा इंचार्ज ब्रजेश कुमार, हमराही के साथ निजामपुर पुलिया पर तैनात थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति काफी देर से कस्बे के गर्रा पुल पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। जब मौके पर जाकर देखा तो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख कर भागा तभी हमराही शिवकुमार व राजीव ने उसे पकड़ लिया। पहचान कस्बा पाली के मोहल्ला सराय सैफ निवासी ब्रजेश मिश्रा उर्फ बीरू के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। इंस्पेक्टर ने बताया पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ अभियोग दर्ज कर रविवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें