ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईबगैर परीक्षा के बरसे अंक, खुशी में झूमे उठे छात्र

बगैर परीक्षा के बरसे अंक, खुशी में झूमे उठे छात्र

हरदोई | कार्यालय संवाददाता यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा फल घोषित होने...

बगैर परीक्षा के बरसे अंक, खुशी में झूमे उठे छात्र
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईSun, 01 Aug 2021 04:03 AM
ऐप पर पढ़ें

हरदोई | कार्यालय संवाददाता

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा फल घोषित होने को लेकर सुबह से ही बच्चों व छात्रों में उत्सुकता रही। वीकेंड कफ्र्यू होने की वजह से स्कूलों में सन्नाटे की स्थिति रही। विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने घर पर व आसपास के कामन सर्विस सेंटर पर पहुंचकर अपने अंकों की स्थिति जानी। डीआईओएस कार्यालय में भी चहल कदमी रही। हालांकि नेट स्लो चलने की वजह से बार-बार परीक्षा फल जानने के दौरान बाधा भी उत्पन्न होती रही। वहीं दोपहर बाद जैसे ही परीक्षाफल का पता चला तो छात्र खुशी से चहक उठे। किसी ने आसपास के मंदिर में जाकर माथा टेका तो किसी ने परिजनों व दोस्तों को मिठाई खिलाई। सभी छात्रों के पास हो जाने के कारण इस बार कहीं पर कोई गमगीन नजर नहीं आया।

यूपी बोर्ड में पंजीकृत हुए 97029 परीक्षार्थी

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अनुसार जिले में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कक्षा में इस बार 97029 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इसमें हाईस्कूल में 51894 संस्थागत एवं व्यक्तिगत 288 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इंटरमीडिएट में 43170 संस्थागत एवं 1676 परीक्षार्थी व्यक्तिगत तौर पर पंजीकृत हुए। कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा संपन्न न होने के कारण सभी परीक्षार्थी सरकारी फार्मूले के आधार पर उत्तीर्ण कर दिए गए। इस कोई परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण नहीं हुआ। पंजीकृत होने के बाद फार्मूले में आने वाले अधिकतर परीक्षार्थी सफल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें