ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईमल्लावां के चेयरमैन लापता, मथुरा में मिली कार

मल्लावां के चेयरमैन लापता, मथुरा में मिली कार

नगर पालिका परिषद मल्लावां के चेयरमैन व भाजपा नेता अंकित जायसवाल आठ अगस्त की रात से लापता हैं। उनकी कार मथुरा जिले के थाना बलदेव क्षेत्र में कैलाश गांव के पास बीहड़ क्षेत्र में कीचड़ में फंसी हुई मिली...

नगर पालिका परिषद मल्लावां के चेयरमैन व भाजपा नेता अंकित जायसवाल आठ अगस्त की रात से लापता हैं। उनकी कार मथुरा जिले के थाना बलदेव क्षेत्र में कैलाश गांव के पास बीहड़ क्षेत्र में कीचड़ में फंसी हुई मिली...
1/ 2नगर पालिका परिषद मल्लावां के चेयरमैन व भाजपा नेता अंकित जायसवाल आठ अगस्त की रात से लापता हैं। उनकी कार मथुरा जिले के थाना बलदेव क्षेत्र में कैलाश गांव के पास बीहड़ क्षेत्र में कीचड़ में फंसी हुई मिली...
नगर पालिका परिषद मल्लावां के चेयरमैन व भाजपा नेता अंकित जायसवाल आठ अगस्त की रात से लापता हैं। उनकी कार मथुरा जिले के थाना बलदेव क्षेत्र में कैलाश गांव के पास बीहड़ क्षेत्र में कीचड़ में फंसी हुई मिली...
2/ 2नगर पालिका परिषद मल्लावां के चेयरमैन व भाजपा नेता अंकित जायसवाल आठ अगस्त की रात से लापता हैं। उनकी कार मथुरा जिले के थाना बलदेव क्षेत्र में कैलाश गांव के पास बीहड़ क्षेत्र में कीचड़ में फंसी हुई मिली...
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईWed, 12 Aug 2020 05:15 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका परिषद मल्लावां के चेयरमैन व भाजपा नेता अंकित जायसवाल आठ अगस्त की रात से लापता हैं। उनकी कार मथुरा जिले के थाना बलदेव क्षेत्र में कैलाश गांव के पास बीहड़ क्षेत्र में कीचड़ में फंसी हुई मिली है। मंगलवार को उनके भाई की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। भाजपा नेता के अचानक गायब होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मथुरा, आगरा, हरदोई की पुलिस मिलकर उनकी खोजबीन करने में जुटी हुई है।

मल्लावां कोतवाली व कस्बा के मोहल्ला गंगारामपुर चौराहा निवासी अंकित जायसवाल भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। आठ अगस्त की रात लगभग 11 बजे वह अचानक कहीं गायब हो गए। उनकी गाड़ी मथुरा जिला के अंतर्गत बलदेव थाना क्षेत्र के कैलाश गांव के पास लावारिश हालत में मिली। इसके बाद सोमवार को एसआई बदन सिंह ने जब फोन से सूचना दी तो परिजनों को मामले का पता चला। मौके पर उनके भाई विशाल जायसवाल पहुंचे तो गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी में कोई नहीं मिला। सीओ बिलग्राम शिवराम कुशवाहा ने बताया की जानकारी हुई थी, तो मौके पर उनके आवास पर जाकर लोगों से पूछताछ की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मल्लावां चेयरमैन अविवाहित हैं। उनके बड़े भाई भाजपा नेता विशाल जायसवाल ने बताया कि शनिवार की रात परिजन घर पर सो रहे थे। अंकित भी अपने कमरे में थे। रात करीब 11 बजे उनके कमरे में न होने का पता चला। उन्होंने बताया कि अंकित कई बार घरवालों को बगैर बताए घूमने चले जाते थे। इस वजह से किसी ने उनके घर में न होने को गंभीरता से नहीं लिया। सोचा कि कहीं किसी काम से गए होंगे। गाड़ी लावारिश हालत में मिलने के बाद पता चला तो खोजबीन शुरू की। फोन किया तो वह स्विच ऑफ बताता रहा। बाद में मोबाइल उनके कमरे में ही रखे मिले।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की गई है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जल्द चेयरमैन का पता लगा लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें