हरदोई में चलती बाइक पर गिरी एचटी लाइन, एलएलबी का छात्र जिंदा जला
Hardoi News - हरदोई के ग्राम परसा में शनिवार को एक एलएलबी छात्र अनुपम कुमार की बाइक पर अचानक हाईटेंशन लाइन गिर गई। करंट लगने से वह बाइक समेत जल गया। परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर...

अतरौली (हरदोई), संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम परसा में शनिवार दोपहर 12 बजे परीक्षा देकर गांव लौट रहे एलएलबी छात्र की बाइक पर अचानक हाईटेंशन लाइन गिर गई। करंट की चपेट में आकर छात्र बाइक समेत जलने लगा। कुछ देर में वह धू-धूकर जल गया। मौके पर पहुंचे परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने बिजली विभाग के एक्सईएन, एसडीओ और जेई पर मुकदमा दर्ज कराया।
ग्राम परसा निवासी हरिशंकर मिश्रा का पुत्र 25 वर्षीय अनुपम कुमार तीन भाई व तीन बहनों में पांचवें नम्बर का था। वह पं. परमेश्वरदीन लॉ कालेज में पांचवें सेमेस्टर का एलएलबी छात्र था। शनिवार को अनुपम परीक्षा देकर दोपहर 12 बजे वापस घर के लिए बाइक से निकला। गांव से 500 मीटर पहले ही अचानक ऊपर से गुजरी एचटी लाइन टूटकर उसकी बाइक पर गिर गई। हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से वह बाइक समेत झुलसने लगा। आधे घंटे तक आग की लपटें उठती रहीं। मौके पर पहुंचे राहगीर भी करंट के कारण दूर खड़े उसे देखते रहे। पावर हाउस में सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। लेकिन तब तक बाइक और अनुपम पूरी तरह जल चुके थे। मौके पर पहुंचे परिजन छात्र का शव देख बदहवास हो गए। गुस्साए परिजनों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। घटनास्थल पर पहुंचे अतरौली थाना प्रभारी रमेश सिंह सेंगर, सीओ सण्डीला सतेन्द्र सिंह ने लोगों को समझाया। एसडीओ विद्युत शाबान खान ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। भाई उत्तम मिश्रा ने बिजली विभाग के जेई, एसडीओ और एक्सईएन पर मुकदमा दर्ज कराया। तब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।