ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईकुंटलों खा डाली गई असुरक्षित और अद्योमानक ब्रेड व रस्क

कुंटलों खा डाली गई असुरक्षित और अद्योमानक ब्रेड व रस्क

हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद खाद्य सुरक्षा के भारी भरकम विभाग के होने के बावजूद आम...

कुंटलों खा डाली गई असुरक्षित और अद्योमानक ब्रेड व रस्क
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईMon, 18 Jan 2021 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद

खाद्य सुरक्षा के भारी भरकम विभाग के होने के बावजूद आम जन रोजाना कुंटलो असुरक्षित व अद्योमानक खाद्य व पेय सामग्री गटक रहे हैं। ऐसे में सरकार की नीतियों को कोसा जाए या जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली को दोष दिया जाए। विभागीय कार्रवाई का आलम यह है, छापामारी की कार्रवाई में नमूने लिए जाते हैं और महीनों बाद मिलने वाली जांच रिपोर्ट में नमूने फेल पाए जाते हैं, पर तब तक अद्योमानक व असुरक्षित पाई जाने वाली खाद्य सामग्री अनजाने में ही लोग खाते पीते रहते हैं। ऐसे ही दो मामलों में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की छापामारी में लिए गए नमूने जांच में असुरक्षित व अद्योमानक पाए गए हैं। जिला अभिहित अधिकारी सतीश कुमार ने बताया सांडी की एक दुकान से लिया गया रस्क जांच में असुरक्षित व नवीपुरवा में एक दुकान से ब्रेड का लिया गया नमूना फेल निकला। ऐसे में संबधित फर्म व प्रोडक्शन कंपनी के विरुद्ध अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में वाद दायर करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मिसब्रांडिग के मामले में वाद एडीएम कोर्ट में दायर किया गया है। पर लाख टके का सवाल यह है, अब तक असुरक्षित रस्क और अद्योमानक ब्रेड बेंचने वाले अपना व्यापार बदस्तूर जारी रखे हैं।

औद्योगिक क्षेत्र संडीला के वरुण बेवरेज के सभागार में आयोजित होन वाली जिला उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन आज होगा। उपायुक्त उद्योग संजय कुमार ने बताया बैठक पूर्व निर्धारित समय 2:30 की बजाए अब दोपहर एक बजे आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता डीएम अविनाश कुमार करेंगे, बैठक में सभी उद्यमियों व संबधित विभागों के विभागाध्यक्षों को बुलाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें