सेल्फ स्टडी प्रोसेसिंग से बच्चे बनेंगे होशियार
Hardoi News - संडीला के टीआरएस कान्वेंट स्कूल में सेल्फ स्टडी प्रोसेसिंग मेथड से छात्र अब कठिन विषयों को आसानी से समझ और याद कर रहे हैं। इस विधि के संस्थापक राकेश भटनागर का कहना है कि इससे छात्रों का आत्मविश्वास...

संडीला। अब छात्रों को विज्ञान, अंग्रेजी, गणित जैसे कठिन विषयों को रटने से आजादी मिल सकेगी। नगर के टीआरएस कान्वेंट स्कूल में इन दिनों सेल्फ स्टडी प्रोसेसिंग मेथड के तहत पढ़ाई की जा रही है। इस विशेष विधि ने छात्रों की सबसे बड़ी समस्या का समाधान कर दिया है। यहां के छात्र कठिन से कठिन विषयों को बड़ी आसानी से याद कर रहे हैं। इस विधि की खोज करने वाले उत्तराखंड के प्रसिद्ध शिक्षाविद व बी एकलव्य के संस्थापक राकेश भटनागर ने बताया कि देश की शिक्षा प्रणाली में छात्रों को विषयों को रटने की गंभीर बीमारी का शिकार होना पड़ता है। विषय कमजोर होने पर कई बार छात्र डिप्रेशन में भी चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी अद्भुत विधि है जिसमें याद करने व रिवीजन करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। डॉ. सिंह ने कहा कि इस विधि से पढ़ाई करने छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है। तृप्ति भटनागर, ऋषभ भटनागर, निखिल, गर्वित ने अभिभावकों के सवालों के जवाब दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।