Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईHardoi Police Recruitment Exam Under CCTV Surveillance for Fair Conduct

हरदोई में 11 केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा

हरदोई में पुलिस भर्ती परीक्षा निष्पक्ष और सही ढंग से कराने के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। परीक्षा 23 से 25 अगस्त और 30 से 31 अगस्त को 11 केंद्रों पर आयोजित होगी। अधिकारियों की मजूदगी...

हरदोई में 11 केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा
Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 22 Aug 2024 03:48 AM
हमें फॉलो करें

हरदोई। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर इस बार पूरी तरह से पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। यह परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थियों के प्रवेश से लेकर आखिरी तक अधिकारियों की मजूदगी का पूरा मार्क ड्रिल किया गया है। ताकि किसी भी तरह की कोई कमी न होने पाए। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष और सही ढंग से करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रखी जाएगी। साथ ही इसका मार्क ड्रिल भी कराया जा चुका है। ताकि सभी ड्यूटी करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को पूरी जानकारी हो सके। यह परीक्षा 23 से 25 अगस्त होगी इसके बाद 30 से 31 अगस्त तक परीक्षा होगी । जिले में 11 परीक्षा केंद्र बने हैं जहां पर 39360 अभ्यर्थी दो-दो पालियों में परीक्षा देंगे।

इस तरह से दो पालियों में परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

पुलिस भर्ती परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 के बीच पहली पाली में होगी। पहली पाली के लिए केंद्र के अंदर प्रवेश 8 बजे से शुरू हो जाएगा, और 9:30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा 3 से 5 बजे के बीच होनी है ।इसके लिए 1:00 से 2:30 के बीच अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति रहेगी। हर परीक्षा केंद्र पर क्लार्क रूम बनाया गया है। यहां पर यहां पर परीक्षार्थी अपनी किताबें व अन्य सामग्री रख सकेंगे। शुरुआत के 30 मिनट और अंतिम समय से 30 मिनट पहले बाहर जाने की नहीं होगी अनुमति। पुलिस भर्ती परीक्षा निष्पक्ष तरीके से शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए पुलिस लाइन में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है ।इसे सभी परीक्षा केंद्रों को ऑनलाइन जोड़ा गया है। जिससे कंट्रोल रूम में बैठकर सभी केंद्रों पर ऑनलाइन निगरानी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें