ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईस्कूल की लकड़ी बेचने जा रहे थे गुरुजी, रास्ते में पकड़े गए

स्कूल की लकड़ी बेचने जा रहे थे गुरुजी, रास्ते में पकड़े गए

बावन, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के एक हेडमास्टर का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। उसे स्कूल की लकड़ी चोरी से बेंचने की कोशिश करते हुए...

स्कूल की लकड़ी बेचने जा रहे थे गुरुजी, रास्ते में पकड़े गए
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईWed, 10 Aug 2022 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बावन, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के एक हेडमास्टर का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। उसे स्कूल की लकड़ी चोरी से बेचने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है। पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।

बावन ब्लॉक के गॉव कौढा में आंधी पानी में तीन पेड़ गिर गए थे। विद्यालय का प्रधानाध्यापक स्कूल में पेड़ गिरने के बाद आम और नीम के पेड़ों की लकड़ी कटाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से बेचने जा रहे था। इस दौरान सूचना पर वन विभाग की टीम ने गुरुजी को लकड़ी के साथ दबोच लिया। वन विभाग अब लकड़ी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटा है। बीईओ बावन संजीव भारती ने बताया कि पेड़ गिरने के बाद नीलामी की प्रक्रिया अमल में लाई जानी चाहिए। नीलामी के बाद लकड़ी बिक्री का पैसा विभाग के खाते में जमा कराया जाता। लेकिन प्रधानाध्यापक ने नियम के विपरीत कार्य किया है। जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें