12 साल में करा दिया स्नातक, एक वर्ष में कक्षा एक से कक्षा छह में पहुंचा दी बेटियां
Hardoi News - कन्या सुमंगला योजना में अधिकारियों ने सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। 12 वर्षीय बच्ची को स्नातक में दाखिला लेने और कक्षा एक से कक्षा छह में प्रवेश दिखाकर 13 लाख 52 हजार रुपये का भुगतान किया गया। इस...

सुशान्त सिंह हरदोई। कन्या सुमंगला योजना में जिम्मेदारों ने अपनी और अपने चहेतों की जेब भरने के लिए जम कर सरकारी पैसा लुटाया। सरकारी बजट की लूट के लिए 12 वर्ष की बेटी को स्नातक में प्रवेश लेना दिखाया गया तो कहीं कक्षा एक में एडमीशन का लाभ देने के बाद अगले ही वर्ष उसका कक्षा छह में प्रवेश लेना दिखा कर उसके खाते में धनराशि भेज दी गई। ऐसे अजब गजब कारनामें कर विभागीय जिम्मेदारों ने 410 मामलों में नियम विरुद्ध तरीके से 13 लाख 52 हजार रुपये का भुगतान किया है।इस मामले में कायार्लय प्रधान महालेखाकार लेखा परीक्षा प्रथम प्रयागराज के उप महालेखाकार अमृतेश शुक्ल ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेजा है।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने मुख्य विकास अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत विशेष लेखा परीक्षा में पई गई अनियमितताओं के संबंध में पत्र आते ही खलबली मच गई है। आवेदन संख्या 1925 जी 0000116 में हिना देवी की जन्मतिथि 2004 दिखाई गई है। उसके द्वारा 12 वर्ष की आयु में 2016 में स्नातक में प्रवेश लेना दिखा कर 2019 में छठे चरण का भुगतान किया गया है। आवेदन के साथ अन्य कोई अभिलेख संलग्न नहीं हैं। आवेदन संख्या 2225 एफ 0002815 एवं आवेदन संख्या 2325 एस 0000297 में बालिका भूमिका को वर्ष 2022 में प्रथम कक्षा में एडमीशन पर लाभ दिया गया। अगले ही वर्ष 2023 में कक्षा छह में प्रवेश लेना दिखा कर उसको भुगतान किया गया है। ऐसे ही कुल 168 मामलों में पांच लाख 38 हजार रुपयों का भुगतान किया गया है। 172 मामलों में एक ही नाम से एक ही बैंक खाते में अलग अलग वर्षों में एक ही स्टेज का भुगतान कर पांच लाख 54 हजार रुपये का चूना लगाया गया। पात्रता न होने के बावजूद 32 मामलों में स्टेज छह का भुगतान कर एक लाख 89 हजार रुपयों का भुगतान किया गया। जन्म से स्नातक में प्रवेश लेने तक 25 हजार रुपये का मिलता है लाभ कन्या सुमंगला योजना में कन्या के जन्म लेने से स्नातक में प्रवेश लेने तक छह चरणों में 25 हजार रुपये का लाभ दिया जाता है। चिकित्सालय में बेटी के जन्म लेने पर पांच हजार रुपये का भुगतान किया जाता है, एक वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण पर दो हजार रुपये, कक्षा एक में प्रवेश पर तीन हजार रुपये, कक्षा छह में प्रवेश पर तीन हजार रुपये, कक्षा नौ में प्रवेश पर पांच हजार रुपये, स्नातक अथवा दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर सात हजार रुपये का भुगतान किया जाता है। यह लाभ दो संतान होने पर ही बेटियों को दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




