हरदोई में उफनाई गर्रा, रामगंगा से मचा हाहाकार
Hardoi News - हरदोई में गंगा के ठहराव के बीच रामगंगा और गर्रा नदियों के उफान से कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। एसडीएम ने फंसे ग्रामीणों को राहत शिविर में जाने...

सांडी (हरदोई)। गंगा के ठहराव के बीच एक बार फिर से उफनाई रामगंगा से जुड़ी गंभीरी और गर्रा नदी और उससे जुड़े सुखेता के पानी से कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। यही नहीं कई सड़कें भी बाढ़ के पानी में डूबने से ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुखेता नाले से डूबी दलित बस्ती में पहुंचे एसडीएम ने फंसे ग्रामीणों को तत्काल गांव छोड़कर राहत शिविर तिलमई खेड़ा स्कूल पहुंचने के निर्देश दिए। एसडीएम एन राम ने बताया कि सभी प्रभावितों को स्कूल में ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है।
गंभीरी में पानी बढ़ने से कन्नौज जाने वाले मार्ग पर ग्रामसभा जिगनी चौगावां समेत श्रीमऊ, भदार और गर्रा नदी के पानी मिलने से कुचिला विजना, टपुआपुर आदि के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भरता जा रहा है। उफताई गर्रा का प्रकोप से नोनखारा जाने वाले मार्ग पर पानी भर गया है। गांव मदारपुर, गंजरी, मोहद्दीनपुर, भट्योली, हरिवंशापुर, बरौली, कस्बे के निचले इलाके मानीमऊ समेत सठियामऊ, तड़ौरा, रौरा, भगहर, पिपरी, बम्टापुर, जनियामऊ, टेभनापुर, रसूलपुर के निचले इलाकों में भरता जा रहा है। मलवा अखवेलपुर में गर्रा से जुड़े सुखेता नाले का पानी दलित बस्ती चुन्नीपुरवा को डुबोने के साथ ही सादुल्लापुर, तिलमई खेड़ा, अखवेलपुर के निचले इलाकों तक पहुंच गया है। नदियों के लगातार बढ़ते जलस्तर से ग्रामीण दहशत में है। पशु विभाग समेत सचिव, लेखपाल की टीम प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को सचेत कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




