संडीला(हरदोई)। हिन्दुस्तान संवाद
पुलिस ने सेंट थेरेसा बाईपास रोड स्थित नज्जू खां रेलवे फाटक के पास तीन बाइक पर सवार पांच प्रतिबंधित मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नज्जू खां रेलवे फाटक के निकट तीन बाइक पर सवार पांच लोगों को रोका ओर उनकी तलाशी ली। तलाशी में 120 किलो प्रतिबंधित मांस, पशु काटने के उपकरण व इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया गया। पकड़े तस्करों मल्लावां निवासी लईकउद्दीन, हाजी नसीम व खालिद एवं संडीला निवासी आफताब आलम व नजाकत अली ने पुलिस को बताया कि वे मल्लावां के जंगल से आवारा घूमले वाले पशुओं को काटकर उनका मांस बेचते हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांचों तस्करों को जेल भेज दिया है।