पाली (हरदोई)। पाली थाना के गांव फत्तेपुर निवासी कुमार (35) पुत्र भईया लाल की बुधवार की रात आग से जलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सुनील विकलांग था। रात में घास, फूस जलाकर ताप रहा था। उसके बाद वह सो गया। जिसके बाद चिंगारी से आग लग गई। जिससे उसकी जलकर मौत हो गई। एसओ दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया गया शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अगली स्टोरी