Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईFire breaks out in television due to short circuit in residence of Ram Aasre Gupta in Bhusa Mandi Street of Police Station Area
टेलीविजन में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग
कोटवाली शहर क्षेत्र के भूसा मंडी वाली गली में निवासी रामाआसरे गुप्ता के घर में टेलीविजन में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई। आग लगने से घर में अफरा- तफरी मच गई।
Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 8 Aug 2024 06:31 PM
कोतवाली शहर क्षेत्र के भूसा मंडी वाली गली में निवासी रामाआसरे गुप्ता के घर में टेलीविजन में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई। आग लगने से घर में अफरा- तफरी मच गई। आग लगने से टीवी फ्रीज समेत घरेलू सामान जलकर ख़ाक हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पहुंचे दमकल कर्मियों ने आप पर काबू पाया। लेकिन तब तक टीवी फ्रीज समेत हजारों रुपये कीमत का सामान जलकर खाक हो गया। समय से जानकारी मिलने पर परिजन बाल-बाल बच गए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।